देवघर, जून 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर गिरिडीह बाजार निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने 77 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक चंदन कुमार शर्मा ने साइबर थाना देवघर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, हालांकि साक्ष्य की छाया प्रति नहीं होने के कारण आवेदन तत्काल स्वीकार नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार शर्मा वर्तमान में देवघर की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अब तक उन्हें कोई राशि नहीं मिली। इस कारण उन्होंने कुछ दिन पहले योजना की कस्टमर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करने के कुछ ही दिन बाद एक अज्ञात नंबर से चंदन को फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को सं...