रांची, जुलाई 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के पुंदाग निवासी कालीपद भट्टाचार्य से साइबर अपराधियों ने पीएम किसान योजना का ऐप डाउनलोड कराकर उनके खाते से करीब पांच लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली। यह घटना 18 जुलाई को घटित हुई। पीड़ित के निजी बैंक बचत खाते से यह राशि अनधिकृत रूप से ट्रांसफर कर ली गई। इस मामले में कालीपद भट्टाचार्ट ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कालीपद ने बताया कि 16 जुलाई को उन्हें व्हाट्सऐप पर एक संदिग्ध एपीके फाइल भेजी गई थी, जिसमें पीएम किसान योजना के नाम से जानकारी देने का दावा किया गया था। इस फाइल को खोलने के बाद उनका फोन काम करना बंद कर दिया और वही फाइल उनके कई संपर्कों को स्वतः भेज दी गई। भट्टाचार्य ने तुरंत अपना व्हाट्सऐप री-इंस्टॉल किया और अपने संपर्कों को सतर्क किया। उन्होंने देखा कि 16 जुलाई को ही उन...