बोकारो, नवम्बर 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 400 से ज्यादा किसान पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एंव प्रधान डॉ रंजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए की। उन्होंने किसानों को बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और वे अपनी खेती में नई तकनीक अपना पा रहे हैं। ...