रांची, फरवरी 16 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चोरेया बगीचाटोली निवासी दुखन उरांव से रविवार को 59 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुखन के अनुसार 10 फरवरी को दिन के ढाई बजे उनके मोबाइल में 8809665068 से एक फोन आया कि पीएम किसान योजना का आठ हजार रुपये आया है अपना एकाउंट नंबर दीजिए। पैसा नहीं मिलने की बात बताने पर उधर से बोला गया कि पैसा भेजने में परेशानी हो रही है। आपको यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजा जाएगा। फोन पे खुलवाया गया और जैसे-जैसे उधर से कहा गया वैसा करने पर पैसा ट्रांजेक्शन का मैसेज आया और उसके खाता से 59,668 रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...