नई दिल्ली, जनवरी 11 -- PM Kisan 22nd Installment: नए साल की शुरुआत के साथ ही देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बार चर्चा 22वीं किस्त को लेकर है, लेकिन सरकार ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए गए, तो Rs.2000 की किस्त अटक सकती है। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना Rs.6000 दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में आते हैं। अब तक 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अगली किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बनी हुई है।कब तक आएगी 22वीं किस्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22वीं किस्त फरवरी या मार्च 2026 के आसपास जारी हो सकती है, हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे नियमित रूप से PM Kisan...