नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- PM Kisan 21st Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं ये खबर आपके काम की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को राहत देने के लिए 21वीं किस्त दिवाली 2025 से पहले जमा की जा सकती है। केंद्र सरकार ने बाढ़ और बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए पीएम किसान निधि पहले ही जमा कर दी थी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 सितंबर, 2025 को इन राज्यों के किसानों को पैसे ट्रांसफर किए थे। बता दें कि पीएम किसान की 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी की गई थी, जो सीधे 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में जमा की गई थी। अगली किस्त अब अक्टूबर के आखिरी तक या नवंबर के पहले सप्ताह में वितरित होने की संभावना है।पीएम किसान योजना के बारे मे...