नई दिल्ली, जून 7 -- PM-Kisan 20th installment: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। तमाम मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। बता दें कि 19वीं किस्त फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी, जिससे 2.4 करोड़ महिला लाभार्थियों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ हुआ। इससे पहले, 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में और 17वीं किस्त जून 2024 में जारी की गई थी।योजना के बारे में पीएम-किसान के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में सालाना 6,000 रुपये वितरित करती है। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) तंत्र के माध्यम से लाभार्थियों के ब...