अनिर्बन गुहा रॉय, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम से यह सौगात देंगे। शीर्ष सूत्रों के अनुसार पीएम-किसान के तहत देशभर में 20 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। इनमें से बिहार के किसानों को 1600 से 1800 करोड़ रुपये मिलते हैं। सूत्रों ने बताया कि भागलपुर में 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि योजना का एक बड़ा आयोजन होने वाला है, इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित क...