देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर,प्रतिनिधि पीएम किसान सम्मान योजना का फर्जी लिंक भेजकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। कार्रवाई एसपी सौरभ के निर्देशानुसार साइबर पुलिस ने सारठ थानांतर्गत डकाय जंगल में की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो सक्रिय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद रविवार को कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया। साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना के पिंडारी गांव निवासी 28 वर्षीय इराफत अंसारी, पिता- मदरुद्दीन अंसारी व मारगोमुंडा थाना के टटकजोरी गांव निवासी 32 वर्षीय नूर फराज अंसारी, पिता- हाफिज मियां शामिल है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब में अंकित सिम कार्ड जब्त किया है...