देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने सारवां थाना के सिरसा गांव के जंगल में छापेमारी कर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सारठ थाना के नया खरना गांव निवासी 25 वर्षीय गुड्डू कुमार दास, पथरड्डा ओपी के बास्की गांव निवासी 26 वर्षीय रुपेश कुमार दास, करौं थाना के इंदवरिया गांव निवासी 21 वर्षीय कैलाश दास, पथरोल थाना के पथरा गांव निवासी 23 वर्षीय ज्ञानेद्र दास, पथरोल थाना के पथरा गांव निवासी 22 वर्षीय रुपेश कुमार दास शामिल है। सभी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया । छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन व 4 सिमकार्ड बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि सभी आरोपियों ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया है। सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल पर 1 सिमर्काड के विरुद्ध शिकायत दर्ज...