बिजनौर, अगस्त 3 -- हल्दौर। विकासखंड हल्दौर में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत प्रमुख बिजेंद्र सिंह एवं पूर्व विधानसभा संयोजक भाजपा अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी डॉ. नरेंद्र मालिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि उर्वरकों और रसायनों का उपयोग कम और संतुलित मात्रा में करें, जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहे और फसल की गुणवत्ता में सुधार हो। पूर्व विधानसभा संयोजक अनिल कुमार सिंह ने किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड क...