औरंगाबाद, जनवरी 3 -- पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों के ई-केवाईसी सत्यापन को लेकर डीएओ कार्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी प्रखंडों में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जारी है। कृषि निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया कि पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी सत्यापन कार्य 20 जनवरी तक शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। बताया गया है कि जिले में पीएम-किसान के कुल 1 लाख 78 हजार 451 सक्रिय लाभार्थी हैं। इनमें से 1 लाख 26 हजार 261 लाभार्थियों का ई-केवाईसी अब भी लंबित है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन 6313 ई-केवाईसी सत्यापन किया जाना है। इसके लिए जिले में कार्यरत सभी कर्मियों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से 35 ई-केवाईसी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बीएओ क...