लातेहार, अक्टूबर 7 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कृषक मित्रों की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता सीओ बालेश्वर राम ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित पड़े किसानों के ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना था। बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनंदन राम एवं तकनीकी सहायक प्रबंधक शमीम अंसारी ने कृषक मित्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के जिन किसानों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग शेष है,उनकी सूची आपको उपलब्ध करा दी गई है। किसानों को सूचित करें ताकि सभी लाभार्थी योजना से वंचित न रहें। अधिकारियों ने कहा कि कृषक मित्र अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करें,जिससे वे सरकारी दर पर ...