गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) में गोरखपुर मंडल के 39,135 दंपति की पहचान ऐसे लाभार्थियों के रूप में की गई है, जो योजना का नियम विरुद्ध दोहरा लाभ ले रहे थे। शासन के निर्देश पर शुरू हुए अभियान में अब तक 27,268 दंपति का सत्यापन कर पति या पत्नी एक का नाम नियमानुसार लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है। अपात्र लाभार्थियों से योजना की राशि वसूली की जाएगी, भविष्य में लाभ प्राप्त करने से भी वंचित किया जा सकता है। योजना की शर्तों के अनुसार, एक परिवार में केवल एक सदस्य को ही पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकता है, जबकि इन मामलों में पति-पत्नी दोनों को Rs.2,000-Rs.2,000 की किस्त प्राप्त हो रही थी, जिससे सालाना Rs.6,000 प्रति व्यक्ति का दोहरा भुगतान हो रहा था। 8 मईको मंडल के चार जिलों गोरखपुर...