आरा, मई 28 -- आरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह बुधवार को आरा परिसदन पहुंचे थे। यहां सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा की तैयारी की जानकारी ली। भोजपुर वासियों को ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करने की अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा बिहार के विकास की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण होगा। बिहार के लिए सौगात की घोषणा करने जा रहे हैं। मौके पर आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह, राजेन्द्र तिवारी, सूर्यभान सिंह, मिथिलेश पांडेय, महेश पासवान, अजय सिंह, राम दिनेश यादव, गुड्डु सिंह बबुआन, बलराम सिंह, श्रीभगवान सिंह, कौशल यादव, मीरा यादव, किरण सिंह, लव पांडेय, प्रहलाद राय, ज्योति प...