पटना, मई 28 -- भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी रवीन्द्र रंजन ने पालीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29 मई को पटना आगमन पर भारी संख्या में पहुंच कर उनका भव्य स्वागत करें। रवींद्र रंजन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र दिया गया, जिसे वह जनता के बीच बाटेंगे। श्री रंजन ने कहा कि पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार दो दिवसीय यात्रा पर बिहार आ रहे हैं। क्षेत्र में पीएम मोदी के स्वागत को लेकर भारी उत्साह है। मौके पर पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, रामजन्म शर्मा, अशोक वर्मा, आशुतोष कुमार, कार्यक्रम संयोजक तेजनारायण शर्मा, रवीश कुमार, शिवेंद्रधारी सिंह, विनोद शर्मा, नारायण कुमार, सिंधु शर्मा, लवकुश कुमार, उत्तम गुप्ता...