भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर चार जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पीएम हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से भागलपुर आएंगे। अगर उस दौरान मौसम ने मिजाज बदला और किसी कारण हवाई मार्ग प्रभावित हुआ तो सड़क मार्ग का भी विकल्प बनाए रखा गया है। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर निर्देश दिया है। अगर सड़क मार्ग से पीएम पूर्णिया से भागलपुर आते हैं तो इसकी तैयारी पहले से पूरी करने को कहा गया है। रूट पहले से तय करने का निर्देश है। ऐसे में भागलपुर के साथ ही कटिहार, पूर्णिया और नवगछिया पुलिस जिले को अलर्ट पर रखा गया है। सड़क मार्ग के इस्तेमाल करने की स्थिति में रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। हेलीपैड के चारों तरफ रहे...