सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री का अपमान हिन्दुस्तान और बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस देश में प्रभु श्रीराम एवं माता के नाम से नाम शुरू हो उस प्रभु एवं माता की भूमि पर मां को अपशब्द कहने वाले व कहवाने वालों का सत्यानाश होना तय है। ये बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को डुमरा के भासर स्थित विस कार्यालय प्रांगण में आयोजित सीतामढ़ी विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। नित्यानंद राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जितनी गालियां विपक्ष देगा, उतनी ही मजबूती से देश का गरीब और किसान उनके साथ खड़ा होगा। राहुल गांधी प्रधानमंत्री को कभी कुछ कह देते हैं। यह अपमान केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि उस मातृभूमि का है जिसने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया, जिसने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि र...