सासाराम, मई 30 -- सासाराम, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री की शुक्रवार को बिक्रमगंज प्रखंड की मुरैना पंचायत की दुर्गाडीह गांव के समीप सभा को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग द्वारा 40 मेडिकल टीमें गठित की गई थी। सभी अपने-अपने निर्धारित जगहों पर मुस्तैद दिखे। वहीं कार्यक्रम को लेकर मेडिकल टीमों के साथ करीब 85 एम्बुलेंस को भी अलर्ट रखा गया था। जिसमें रोहतास जिले की 65 एम्बुलेंस थीं। शेष सीमावर्ती चार जिलों आरा, बक्सर, कैमूर व औरंगाबाद से मंगाई गई थी। वहीं जिले की सभी सरकारी से लेकर गैर सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया था। अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तमाम प्रकार की सुविधाएं बहाल की गई थी। पीएम के कार्यक्रम में मेडिकल सुविधाओं की निगरानी को लेकर सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन खुद मॉनि...