लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित अपने निजी आवास सह भाजपा प्रधान कार्यालय में रविवार को स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज यानि सोमवार को भागलपुर में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जिले के 10 हजार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता के भाग लेने का दावा किया। उन्होंने पीएम कार्यक्रम की तैयारी का समीक्षा किया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ता के सुविधा के लिए जिम्मेवार कार्यकर्ता को अहम दिशा निर्देश भी दिया। प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीएम के भागलपुर आगमन किसान सम्मान समारोह में उनका संबोधन एक ऐतिहासिक पल होगा। कांग्रेस के शासन ने जहां किसानों को लाचार, बेबस बना दिया था। आज किसान सम्मान के साथ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। डिजिटल कृषि, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ...