लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, हि.प्र.। किसान सम्मान राशि के लिए चयनित सैकड़ों किसानों का दल जिले के विभिन्न प्रखंडों से बस के माध्यम से भागलपुर गए। जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु के अनुसार जिला प्रशासन परिवहन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए बस के माध्यम से किसान को भागलपुर ले जाकर पुनः लखीसराय वापस लाया गया। कृषि समन्वयक के देखरेख में 10 बस से ले जाने लाने की व्यवस्था किया गया था। आत्मा के लेखा पाल पंकज पांडे ने बताया कि किसानों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था थी।जिले के हलसी प्रखंड परिसर सदर प्रखंड परिसर, रामगढ़चौक प्रखंड क्षेत्र के तेतरहट, पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के वलीपुर, बड़हिया किसान भवन से क्षेत्र के 50 किसान के लिए एक-एक बस की व्यवस्था की गई थी। जबकि चानन प्रखंड क्षेत्र के 100 किसान के लिए, सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के 150 किसान...