लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसान सम्मान राशि के लिए चयनित 500 किसानों का चयन कृषि विभाग ने 24 फरवरी को निर्धारित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया है। कृषि समन्वयक के देखरेख में बस से आवागमन का व्यवस्था किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि आत्मा के सहयोग से किए जा रहे व्यवस्था से जिला परिवहन विभाग के पीछे हटने पर बेगूसराय से बस मंगाना पड़ा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भागलपुर जाने के साथ वापस लाने का व्यवस्था कृषि समन्वयक को इसका दायित्व दिया गया है। आत्मा लेखपाल पाल पंकज पांडे ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसान के लिए अल्पाहार का भी व्यवस्था किया गया है। हलसी प्रखंड क्षेत्र 50 किसान के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर से बस का व्यवस्थ...