भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हवाई अड्डा लाउंज में शुक्रवार को डीएम ने भागलपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में मंच, हेलीपैड, हैंगर की संस्थापन, बैरिकेडिंग की प्रगति, पार्किंग स्थल, सेफ हाउस, वीवीआईपी पास, मीडिया पास, विभिन्न स्थलों पर लगने वाले साइनेज बोर्ड, पेयजल, शौचालय, विभिन्न सेफ हाउस तक सड़क की स्थिति, पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर बारी-बारी से सभी पदाधिकारी के साथ समीक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, सभी अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...