गया, जुलाई 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में आयोजित जनसभा में शामिल होकर पहली बार बिहार को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को राष्ट्र को सौपेंगे। इसमें गया जंक्शन से होकर चलने वाली मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। साथ ही पटना-नई दिल्ली अमृत भारत और दरभंगा गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत ट्रेन शामिल है। किऊल-शेखपुरा-नवादा-तिलैया के रास्ते गया जंक्शन होते मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में समर्पित करेंगे। रेल सूत्रों ने बताया कि मालदा टाउन- गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को शाम 7:25 बजे में मालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत...