कानपुर, अक्टूबर 19 -- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता के पत्र समेत पेन ड्राइव में भेजे गए ऑडियो पर प्रथम दृष्टया जांच के बाद आवास विकास आयुक्त द्वारा कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। पनकी के रतनपुर कॉलोनी निवासी विपिन शुक्ला और आवास विकास के विद्युत खंड-3 के सहायक अभियंता विनोद के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो तीन दिन पहले वायरल हुआ था। आवास विकास आयुक्त द्वारा जारी किए गए निर्देश में विपिन की लिखित शिकायत का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एई विनोद द्वारा उन्हें धमकाया गया। घर पर आकर देख लेने की धमकी दी गई। अपने बाप को घर पर बुला लेने के लिए कहा गया और प्रधानमंत्री व ...