सीतापुर, अक्टूबर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर आजाद हिन्द भगत संगठन ने कार्रवाई की मांग की है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोतवाली देहात थाने में मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। संगठन के जिला कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कोतवाली देहात निवासी जुनैद ने प्रधानमंत्री व मु्ख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं को आहत किया है। नगर अध्यक्ष विनीत कुमार (राजा), नगर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दीक्षित ने कोतवाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...