पटना, दिसम्बर 22 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोमवार को दिल्ली में हुई मुलाकात बिहार के सर्वांगीण विकास में परस्पर सहयोग को और मजबूत करेगी। राज्य को विकसित बनाने के लक्ष्य में यह मुलाकात अहम है। श्री कुशवाहा ने बयान में कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार आने वाले वर्षों में बिहार को देश के शीर्ष विकसित राज्यों में शामिल करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। दो दूरदर्शी और विकासपरक नेताओं की यह जोड़ी नए बिहार के निर्माण की दिशा में पूरी तरह संकल्पित है। इसका लाभ सीधे राज्य की 14 करोड़ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सदैव जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। राज्य सरकार अब उद्योग, निवेश और स्वरोजगार के क्षेत्र में नए दौर ...