मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- साहेबगंज, हिसं। भाजपा सांसद सह भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से बिहार समृद्धि की ओर अग्रसर है। सीएम ने बिहार को सजाया और संवारा है। बिहार की बिटिया के लिए शिक्षा के द्वार खुल गए हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। कहा कि जिंदगी झंड बा कवना बात के घमंड बा। बाबू एतना नौकरी कहवां से देब। वे मंगलवार को साहेबगंज हाईस्कूल के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी राजू कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा मछली पकड़ने के प्रयास पर कहा कि यह बिहार की मछली है, जल्द पकड़ में आनेवाली नहीं है। इससे पहले मंच से साहेबगंज की जनता को प्रणाम किया। वहीं, हर हर महादेव के जयघोष से मैदान गूंज उठा। राजू कुमार सिं...