मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिस प्रकार एक वृक्ष लगाना मात्र काफी नहीं होता, बल्कि उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी होती है, ठीक उसी तरह राज्य के विकास के लिए भी मजबूत नेतृत्व और निरंतरता जरूरी है। बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सबसे प्रभावशाली और कारगर सिद्ध हुई है। सोमवार को स्थानीय परिसदन में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने ये बातें कहीं। परिसदन में कुशवाहा समाज के लोगों से मिलने के दौरान मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए के पक्ष में जनमत तैयार करने का भी आह्वान किया। कहा कि इच्छाशक्ति और मजबूत नेतृत्व के सहारे पर्यावरण संरक्षण और विकास दोनों साथ-साथ किए जा सकते हैं। एनडीए से पहले की सरकारों...