गंगापार, अप्रैल 17 -- प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने व उनका पुतला दहन करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शान्तिभंग के तहत कार्रवाई कर एसीपी मेजा के यहां पेश कर दिया। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार ने बताया कि चौकी गांव निवासी अर्जनु सिंह यादव पुत्र स्व कुंवर प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए दोनों का पुतला दहन करने की बात कही थी। जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...