मुंगेर, नवम्बर 4 -- बरियारपुर। निज संवाददाता बिहार देश का पहला राज्य है जहां आजादी के 77 साल बाद चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों की घोषणा की गयी है। अब मल्लाह और मछुआरे का बेटा उपमुख्यमंत्री बनकर रहेगा। उक्त बातें बरियारपुर प्रखंड के हरिनमार पंचायत में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में मछुआरों की संख्या 11 प्रतिशत है। लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति अब भी कमजोर है। उन्होंने कहा कि लोग भूख मिटाने के लिए राजनीति करते हैं लेकिन हम सत्ता और भूख मिटाने के लिए राजनीति में नहीं आए है। हम मछुआरों के विकास के लिए राजनीति में आए हैं। सहनी ने कहा कि देश के पीएम और बिहार के सीएम अगले पांच साल तक ही राजनीति कर सकेंगे लेकिन मुकेश साहनी और तेजस्वी यादव अगले 20 से 3...