मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य के लिए रविवार की रात मुजफ्फरपुर की शाही लीची की खेप भेजी गई। पताही स्थित एक प्रोसेसिंग यूनिट से सहायक निदेशक डॉ. तारीक असलम ने झंडी दिखाकर दिल्ली बिहार भवन के लिए रेफरर वैन से शाही लीची की खेप को रवाना किया। प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया को जिला प्रशासन की ओर से लीची की पैकिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। संचालक ने प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची के दो-दो किलो के दो हजार पैकेट तैयार कराए थे। डॉ. तारिक असलम ने बताया कि रेफरर वैन से लीची भेजी गई है। दो जून की देर रात तक लीची बिहार भवन पहुंचेगी। वहां से तीन जून की सुबह लीची के पैकेट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं सभी मंत्रियों व गणमान्य लोगों यहां पहुंचाए जाएंगे। बोचहां से भी दिल्ली भेजी गई शाही...