लातेहार, सितम्बर 3 -- बेतला प्रतिनिधि । केंद्र सरकार ने महिलाओं को धुआं से निजात दिलाने के लिए जहां पीएम उज्ज्वला जैसी महत्वाकांक्षी योजना संचालित की है। वहीं अपग्रेडेड प्राईमरी स्कूल टंडियाही टोला की रसोईया आज भी परंपरागत तरीके से जलावन की लकड़ियों से चूल्हे पर बच्चों का मध्यान्ह भोजन बनाने को विवश हैं। इसबारे में मंगलवार को जलावन की लकड़ियों से मध्याह्न भोजन बना रही स्कूल की रसोईया जितनी देवी और शिव देवी ने कहा कि उन्हें गैस चूल्हा के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं है। वहीं बीते सोमवार को हेडमास्टर का प्रभार लिए शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि पूर्व के सेवानिवृत्त प्रभारी हेडमास्टर जनेश्वर सिंह ने गैस सिलेंडर और चूल्हा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है। मालूम हो कि महिलाओं को चूल्हे से निकलने वाले धुआं से निजात दिलाने के लिए केंद्र स...