छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से टीवी आधारित शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विकसित पीएम ई-विद्या मोबाइल एप्लीकेशन को लेकर राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। परिषद ने सारण समेत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर अपने अधीनस्थ विद्यालयों के सभी शिक्षकों से यह एप्लीकेशन अनिवार्य रूप से इंस्टॉल कराने को कहा है। परिषद की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित पीएम ई-विद्या एप शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए उपयोगी है। इस एप के माध्यम से डिजिटल शिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण कार्यक्रम, टीवी आधारित शैक्षणिक प्रस...