मधुबनी, अप्रैल 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अब शहर के युवाओं के लिए रोजगार की नई राह खोल दी है। नगर निगम इस योजना से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए सक्रियता से प्रयास कर रहा है। 21 से 25 वर्ष के युवक-युवतियां, जिन्होंने कम से कम 10 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत चयनित युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में एक वर्ष की अवधि तक व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने कैरियर की दिशा तय कर सकें। आजीविका मिशन के सिटी मिशन प्रबंधक मो. अरशद व आलोक मोहन मिश्र ने बताया कि नगर निगम ने सोशल मीडिया, प्रचार-प्रसार और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से युवाओं को जाग...