नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि अक्टूबर 2024 में शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के पहले दो दौर के दौरान देश की शीर्ष कंपनियों द्वारा युवाओं को 1.53 लाख से अधिक प्रस्ताव दिए गए हैं। कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सांसद राहुल गांधी व अन्य को जवाब देते हुए एक लिखित उत्तर में कहा कि पीएम इंटर्नशिप योजना पायलट परियोजना के पहले दौर में, साझेदार कंपनियों ने देश भर में पीएमआईएस पोर्टल पर 1.27 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए। इसके सापेक्ष, लगभग 1.81 लाख उम्मीदवारों से 6.21 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। साझेदार कंपनियों ने 60,000 से अधिक उम्मीदवारों को 82,000 से अधिक इंटर्नशिप प्रस्ताव दिए, जिनमें से 28,000 से अधिक उम्मीदवारों ने इंटर्नश...