फरीदाबाद, फरवरी 22 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय बजट में युवाओं के लिए घोषित की गई पीएम इंटर्नशिप योजना की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव अनुराधा ठाकुर ने योजना की विस्तृत से जानकारी साझा की। इस मौके पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। अतिरिक्त सचिव अनुराधा ठाकुर ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा के तहत देश के 500 बड़े प्रतिष्ठानों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। इस दौरान कंपनी द्वारा पांच हजार रुपये मासिक स्टाइफंड व केंद्र सरकार की ओर से छह हजार रुपये का एक मुश्त भत्ता दिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है...