मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। यदि उम्र 21-24 वर्ष के बीच है। ना ही पूर्णकालिक नौकरी है और ना ही पूर्णकालिक शिक्षा। लेकिन देश की टॉप-500 कंपनियों के साथ जुड़कर खुद के कौश्ल को बढ़ाने की इच्छा है तो पीएम इंटर्नशिप आपके लिए अवसर है। 12 महीने तक की इस इंटर्नशिप में चयनित विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये महीना भी मिलेंगे। वर्ष में एक बार छह हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को आईटी-सॉफ्टवेयर विकास, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, तेल, गैस, ऊर्जा, धातु और खनन, एफएममसीजी, दूरसंचार बुनियादी ढांचा और निर्माण सहित अन्य कई प्रमुख क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा। एनएएस कॉलेज में सोमवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की छात्र-छात्राओं से उक्त जानकारी साझा करते हुए आगे आने की अपील की गई। शहर के प्रमुख कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल...