बलरामपुर, मार्च 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गांवों में पात्र परिवारों का सर्वे 31 मार्च तक चलेगा। जिले के सभी 793 ग्राम पंचायतों में 17474 परिवारों का सर्वे कर मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जा चुका है। 269 कर्मियों ने 16736 परिवारों का सर्वे किया है। 736 लोगों ने स्वयं सर्वे कर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरे से फोटो लेकर ग्रामीण आवास प्लस 2024 ऐप पर अपलोड किया है। सर्वे के बाद श्रेणी के अनुसार शासन से स्वीकृति मिलने पर आवास की किस्तें दी जाएगी। अब सर्वे के सत्यापन के लिए 10 ग्राम पंचायतों में एक चेकर भी लगाया जा रहा है। इसकी तैयारी विभाग कर रहा है। जिले के सदर ब्लाक में 116 गांव में 3767, गैंड़ास बुर्जुग में 42 गांव में 580, गैंसड़ी में 110 गांव में 2410, हर्रैया सतघरवा में 110 गांव में 2364, पचपेड़वा में 99...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.