गोड्डा, जुलाई 10 -- ठाकुरगंगटी । बुधवार को प्रखंड के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।जहां इस बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता,रोजगार सेवक के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर ने मुख्य रूप से भाग लिया । जहां इस बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल ने पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों का समीक्षा कर उपस्थित सभी कर्मियों से बारी-बारी से जानकारी ली।वही सभी को सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास 2025 का चेकर कार्य युद्ध स्तर पर करें । मनरेगा योजना से जुड़े कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि योजना के तहत जो भी कार्य चल रही है, उसमें तेजी लाने की जरूरत है।इसके साथ ही अधूरे पड़े आवास योजना का भी पूरे सर्वे तैयार कर लिया जाना है ताकि पूरा मामला सामने आ सके।उन्होंने...