मुरादाबाद, अगस्त 8 -- मझोला क्षेत्र में झोपड़ पट्टी डाल कर रहने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान दिलाने का झांसा देकर रतनपुर कला निवासी महिला ने हजारों रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काशीरामनगर चौकी क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक सोनकपुर एमडीए क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहने वाले भूकन सैनी, शीला, प्रेमवती आदि ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि पाकबड़ा के रतनपुर कला निवासी दीक्षा चौहान का उनकी बस्ती में आना-जाना था। उसने कहा कि तुम लोग कुछ पैसे का इंतजाम कर लो तो मैं प्रधानमंत्री आवास योजना वाले मकान दिलवा दूंगी। पीड़ितों ने बताया कि दीक्षा ने शीला पत्नी उमेश से 11 हजार 500, प्रेमवती पत्नी अमर सिंह से 9 हजार...