बाराबंकी, मार्च 4 -- बाराबंकी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे किया जा रहा है। अब तक सर्वे की टीम ने 33,290 लोगों का चयन कर पात्रता आवास प्लस पर फीड कर दिया है। वहीं, 5673 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने स्वयं अपना सर्वे किया है। 60 प्रतिशत गांवों में पीएम आवास के सर्वे में पात्रों का चयन शतप्रतिशत हो गया है। 31 मार्च तक यह सर्वेक्षण चलता रहेगा। ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सर्वे 31 दिसंबर 2024 से चल रहा है। तीन महीने तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में पात्र व्यक्ति भी स्व सर्वे कर रहे हैं। वहीं, 403 सर्वेयर डोर-टू डोर सर्वे कर गरीबों का चयन करने में लगे हैं। अब तक स्व और सर्वेयर के माध्यम से हुए सर्वेक्षण में 33,290 लोगों का चयन कर लिया गया है। जिले की 1155 ग्राम पंचायतों के 1831 राज...