झांसी, मार्च 8 -- झांसी,संवाददाता अब सर्वे में ऐसे परिवारों को प्राथमिकता देनी होगी जिनके पास घर नहीं है। यह निर्देश एनआईसी हॉल में बैठे मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी अविनाश कुमार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियोकान्फ्रेंसिग के जरिए दिए। उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित ऐसे परिवारों जिनके पास घर नहीं है, उनका सत्यापन कराते हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल आगमी 30 मार्च तक खुला है, यह पात्र परिवारों को लाभ दिलाने का एक बड़ा अवसर है। सभी बीडीओ को इस कार्य में लगाकर सत्यापन कराकर शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...