मधुबनी, मई 7 -- बाबूबरही । बेघर लोगों को आवास का सपना पूरा होगा। लेकिन प्रखंड क्षेत्र में दो हजार से अधिक लोग वर्षों से यह सपना देख रहे हैं। पीएम आवास योजना लाभ से प्रखंड क्षेत्र में अबतक दो हजार से अधिक लाभार्थी वंचित है। जबकि, वंचित लाभार्थियों के बीच होने वाले भुगतान को लेकर जिले में पीएम का दौरा हो चुका है। 24 अप्रैल के पीएम के आगमन से पूर्व ही भुगतान की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाना था। इसके लिए विभाग की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। पीएम के पहुंचते ही लाभुकों के खाते पर प्रथम किस्त का भुगतान किया जाना था। बता दूं कि प्रखंड स्तर पर पीएम आवास योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। लक्ष्य के विरुद्ध करीब 2017 लाभुकों के खाते पर पैसा तक ट्रांसफर नहीं हुआ। वजह जो भी रहा हो। लेकिन खबर यह है कि 24 अप्रैल के भुगतान को लेकर लाभुकों से अवैध व...