देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के पात्र मिले 3756 आवासों के निर्माण के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते ही लाभार्थियों के खाते में आवास के लिए पहली किस्त भेज दी जाएगी। अभी भी तहसील स्तर पर 29762 आवासों का जांच लम्बित पड़ा हुआ है। इसकी जांच संबंधित लेखपालों द्वारा की जा रही है, जबकि 6767 आवासों का जांच अभी तक पूरे किए जा सके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी देश के सभी राज्यों में संचालित है। इस योजना के तहत सरकार शहरी गरीबों और निम्न आय वर्ग के लोगों को पक्के मकान के लिए आर्थिक मदद कर उन्हे पक्का घर मुहैया करा रही है। पीएम आवास योजना के तहत जिले के दो नगर पालिका व 15 नगर पंचायतों के 36529 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिसमें अब तक 6767 आवेदनों का जांच क...