आरा, अप्रैल 11 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम, नगर पंचायत व नगर परिषद के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को की। समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बचे हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से अच्छादित करने और पूर्व में अच्छादित लाभार्थियों को सभी किस्तों का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों व नगर निकायों को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी 2.0) व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, कम्पोस्ट प्लांट और सैनिटरी लैंडफिल की स्थापना के लिए जल्द उपयुक्त भूमि चिह्नित कर संबंधित सीओ से एनओसी प्राप्त कर विकास शाखा को भेजने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी बिहिया को पथ प्रमंडल के कार्...