बिजनौर, फरवरी 27 -- वार्ड नंबर 3 के लोगों ने गुरुवार को नगर पालिका पहुंचकर पीएम आवास योजना में अपात्रों को शामिल करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और सूची की दोबारा जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के महिला-पुरुष नगर पालिका कार्यालय पर एकत्रित हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपात्रों का नाम सूची में शामिल करने का आरोप लगाया। आक्रोषित लोगों ने ईओ को संबोधित एक एक शिकायती पत्र भी सौंपा। इसमें दिव्यांग रामनिवास गिरी, राकेश कुमार, सुशील, रोहित, सेवाराम, पुष्पादेवी आदि का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। वे लोग टूटे-फूटे कच्चे मकानों में जिंदगी बसर कर रहे हैं जबकि पात्र होते हुए उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके ...