देवघर, जून 29 -- देवघर। देवघर नगर निगम के सभागार मे शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10वीं वर्षगांठ पर लाभुक सम्मान समारोह का आयोजन नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10वीं वर्षगांठ पर घटक 4 अंतर्गत चल रहे परियोजना के वैसे 50 लाभुकों को सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा ससमय अपना आवास पूर्ण कर लिया गया था। इस दौरान सर्वप्रथम नगर आयुक्त सह प्रशासक द्वारा केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर नगर आयुक्त ने वृद्ध और दिव्यांग लाभुकों के बीच केक वितरण कर उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा महिला लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सभी 50 पीएम आवास योजजना शहरी के लाभुकों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस ...