देवरिया, अक्टूबर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 4269 नए आवासों के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिली है। योजना के लाभार्थियों को आवास के निर्माण के लिए जल्द ही पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजने की तैयारी नगर विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा की जा रही है। आवास के लिए गरीब व पात्र लोगों ने योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किया था। जांच में पात्रता पाए जाने के बाद इनकी रिपोर्ट डूडा द्वारा शासन को भेजी गई थी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी देश के सभी राज्यों में संचालित हैं। इस योजना के तहत सरकार शहरी गरीबों और निम्न आय वर्ग के लोगों के पक्के मकान के लिए आर्थिक मदद कर उन्हे पक्का घर मुहैया करा रही है। पीएम आवास योजना के तहत जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के गरीब व पात्र लोग ...