बक्सर, मार्च 8 -- चर्चा का विषय बीडीओ ने कहा-जांच कर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई पीएम आवास योजना के सर्वे में बिचौलियों की कट रही चांदी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के गायघाट पंचायत के पीएम आवास योजना के सहायक पर सर्वे के नाम पर रिश्वत लेने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामाशीष यादव सहित अन्य ग्रामीण आवास सहायक किसल कुमार पर सर्वे के नाम पर लाभुकों से रिश्वत लेने का सीधा आरोप लगा उन्हें घेरे हुए हैं। इसमें पैक्स अध्यक्ष सहित ग्रामीण आवास सहायक पर सर्वे के नाम पर प्रति लाभुक 1000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि वीडियो में आवास सहायक इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्...